फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को किया गिरफ्तार



संवाददाता हरिशंकर

उत्तर प्रदेश गाजीपुर प्रबंध समिति पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेज बनाकर सात सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है सोमवार की देर शाम प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था सी,ओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि बहादुरगंज नगर पंचायत में मदरसा मदरसतुल मसाकिन के नाम से संचालित है इस के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने बताया कि बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड नंबर आठ पक्का हाता निवासी रेयाज अंसारी प्रबंध समिति पर कब्जा करना चाहते है इस नियत से उन्हों ने परवेज अंसारी, नसीर अहमद, शकील अख्तर के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया।

यहीं नहीं फर्जी दस्तावेज पर प्रबंधक और समिति के सात सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाया और उसे असली दस्तावेज की तरह चिटफंड कार्यालय वाराणसी में दाखिल कर नई प्रबंध समिति बनाने का प्रयास किया इस मामले में मदरसा मदरसतुल मसाकिन के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने रेयाज अंसारी, परवेज अंसारी, नजीर अहमद और शकील अख्तर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया सी,ओ ने बताया कि रेयाज अंसारी ने पूर्व में भी अपनी पत्नी का फर्जी फर्जी अभिलेख तैयार करवा कर अध्यापक की नौकरी दिलाने और गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है आरोपी रेयाज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई के बीच ही मंगलवार की शाम को रेयाज अंसारी की तबीयत बिगड़ गई उसे घबराहट की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post