संवाददाता सुभाष शास्त्री
बड़ागाँव- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को जेएस पब्लिक स्कूल बड़ागाँव क्षेत्र के खरावन,साधोगंज में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।इसको लेकर स्कूल की प्रबन्धन टीम ने पुरी तैयारी कर ली है। स्कूल प्रबन्धन से मिली जानकारी के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर जाने- आने वाले रास्ते पर सतर्क रहने के साथ ही लापरवाही नहीं करने का सख़्त निर्देश दिया है।कहा है कि उपराज्यपाल की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निदेशक जयेन्द्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित है।कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच पर पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह,रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल सहित कुछ चुनिंदा लोगो को ही जाने की अनुमति होगी।
Post a Comment