भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया यहां एक बेटा-बहू अपनी बूढ़ी और बीमार मां को घर में बंद कर दूसरे शहर चला गया.
पीछे से भूखी-प्यासी मां ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, बेटा अरुण मानसिक रुप से कमजोर है.
अरुण ने अपने भाई को फोन कर बताया कि वो घर पर ताला डाल सपरिवार उज्जैन आ गया है.
मां की स्थिति से वाकिफ बड़े भाई ने किसी को मां को देखने के लिए घर भेजा तो पता चला कि मां दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।।।
Post a Comment