संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर आजमगढ़ थाना पुलिस ने अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार न्यायालय भेजा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा अपराध रोक थाम व संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों तलाशी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक पंकज यादव ने कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल विपिन पटेल के साथ नन्दावं मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शेरवां नहर पुलिया पर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शेरवां नहर पुलिया पहुंच कर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास 303 बोर का अवैध तमंचा व ज़िन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर वह अपना नाम इरशाद कुरैशी पुत्र बुद्धन कुरैशी निवासी मुहल्ला पठान टोला, कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को बरामद सामन के साथ स्थानीय थाना में लाकर धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट में न्यायलय भेजा।
Post a Comment