नेता प्रति पक्ष सांसद राहुल गांधी ने किया ट्वीट



संवाददाता सुभाष शास्त्री

दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट भाजपा शासित असम,यूपी में लोकतंत्र की हत्या देश भर में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है बाबासाहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह
गुवाहाटी में मृदुल इस्लाम,लखनऊ में प्रभात की मृत्यु अत्यधिक पुलिस बल से कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मृत्यु बहुत दुखद,निंदनीय है शोकाकुल प्रियजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं
इन परिवारों को पूरे न्याय का अधिकार है कांग्रेस के बब्बर शेर सत्य,संविधान को संघर्ष जारी रखेंगे।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post