संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर:- शहर के मोहल्ला उमर ख़ाँ में स्थित प्रसिद्ध तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट पर रविवार को एक बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ कमल किशोर ए.ए.एसपी एटा के कर कमलों द्वारा किया गया,इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे ए.एस.पी एटा कमल किशोर ने फीता काट कर हॉल का उदघाटन किया,जिसके बाद आयोजकों की तरफ से मुख्य अतिथि के सम्मान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनपद अंतर्जनपदीय शायरों एवं कवियों ने शिरकत करके शायरी प्रस्तुत की जिससे श्रोता मनमुग्ध हो गए और पूरा हाल वाह की गुंज से भर गया। पप्रोग्राम शुभारंभ मुफ्ती इम्तियाज़ नदवी क़ासमी ने क़ुरआन मजीद की तिलावत से किया इसके बाद मोनिस जौनपुरी ने नात ए पाक पेश किया और फिर इंजीनियर कासिम ने स्वागत उपदेश के साथ साथ तंदूरी दरबार का परिचय भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक कार्यक्रम के आयोजक आरिफ खान,शहनवाज मंजूर सभासद,खुर्रम एहतेशाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है जहां एक से बढ़ कर एक ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं शहर में पर्यटन को बढ़ाने के कई अवसर हैं और इसे देखते हुए लंबे समय से जौनपुर में एक ऐसे होटल की आवश्यकता हो रही थी जहां बेहतरीन व्यंजनों के साथ साथ लोग एक ही छत के नीचे अपने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उचित दरों पर कर सकें,बस इसी ज़रूरत को देखते हुए तंदूरी दरबार ग्रुप की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर मासूम राशदी सहायक निर्देशक डाक विभाग प्रयागराज उत्तर प्रदेश,शायर मासूम राही,शायर काविश रूदौलवी,शायर अकरम जौनपुरी,शायर असीम मछली शहरी,शायर मज़हर आसिफ़,क़ारी ज़िया जौनपुरी,ख़लील इब्ने असर, अलमास अहमद सिद्दीक़ी,डॉ.अरीबूज़्ज़मां,अबुज़र शेख़,डॉ. मोइन खान,डॉ. सैफ़ हुसैन,डॉ. फ़ैज़ खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नूरूज जमा खान ने की जबकि संचालन शायर अहमद अज़ीज़ ने किया।
Post a Comment