वाराणसी। शिवपुर स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को यूपी के राज्यपाल ने ह्यूमन पैथिलोमा वायरस से महिलाओं के गर्भाशय में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण शिविर कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम छात्राओं ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वैक्सीन रूम में जाकर स्वयं व अपने साथ दस छात्राओं को वैक्सीनेशन कर टीकाकरण की शुरुवात की। कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है तभी उनके आने वाली नस्ल स्वस्थ एवं मजबूत होगी और देश उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होगा और हमारा देश विकसित भारत के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में महिलाएं गर्भाशय में हुए कैंसर से बच नहीं पाती हैं अब यह वैक्सीन 90% महिलाओं को इस बीमारी से निजात दिलाएंगी। इस बीमारी से बचाव हेतु प्रत्येक बालिकाओं को 9 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के बीच में छह माह के अंतराल में दो वैक्सीन लगवाने आवश्यक हैं। इस बीच वैक्सीन ली हुई सभी दस छात्राओं को राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व भेंट देकर फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,जिलाधिकारी एस.राज. लिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य व युवा सामाजिक संस्थापक ऋषि कुमार सिंह बी.एस.ए अरविंद पाठक मौजूद रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट
ए के सिंह
हरिशंकर
Post a Comment