संवाददाता सुभाष शास्त्री
वाराणसी तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान सोमवार को और मतगणना मंगलवार को होगी। जिसकी तैयारिया एल्डर्स कमेटी द्वारा देर शाम तक पूरी कर ली गई। बूथ स्थल के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गई। वही प्रत्याशी प्रचार में जोर शोर से जुटे रहे। इस बार 490 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी आमने सामने होंगे।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार सिंह और कृपाशंकर पटेल, महामंत्री पद के लिए सुधीर कुमार सिंह और रविशंकर यादव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए देवेंद्र कुमार मिश्रा व छोटेलाल के बीच मुकाबला होगा। एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव व जटाशंकर मिश्रा ,प्रेमशंकर सिंह और मनोज श्रीवास्तव, ने बताया कि लाइब्रेरी भवन को मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
Post a Comment