संवाददाता ए के सिंह
सहारनपुर कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक चंद्रसेन सैनी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर किया खुलासा गत दिनों कोतवाली देहात क्षेत्र में कार में अज्ञात व्यक्ति का जला शव हुआ था बरामद कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक चंद्रसेन सैनी ने हत्याकांड को चुनौती मानते हुए इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई हुई थी जिसमें आज उन्हें देहात सफलता हाथ लग गई पुलिस ने हत्या का अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
हत्याभियुक्त ने इंसोरेंस का पैसा हड़पने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव कार में जला दिया था।
Post a Comment