सरायमीर वेलफेयर सोसायटी ने 51 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास किया




संवाददाता मोहम्मद यासिर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर आजमगढ़  सरायमीर वेलफेयर सोसायटी ने 51 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास किया। सरायमीर वेलफेयर सोसायटी पिछले कई वर्षों से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। मरीजों को एक दिन की दवा दस रुपये में दी जाती है गरीब मरीजों को दवा मुफ्त में दी जा रही है। सोसायटी के संस्थापक डॉ कलाम ने बताया कि सोसायटी एक ऐसा अस्पताल निर्माण करना चाहती है जिसमें सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान हो ।जहां सरायमीर के आसपास के मरीजों को इलाज के लिए ठोकर नहीं खानी पड़ेगी और मरीजों को मामूली लागत पर बेहतर इलाज मिल सके। इसके लिए शेरवां नहर के पास चौदह बिस्वा जमीन खरीदी जा चुकी है। जहां 51 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया गया है।अस्पताल के निर्माण की लागत लगभग सात करोड़ है और यह जनता के सहयोग से ही संभव है। समाजसेवी सुफियाना अहमद ने अस्पताल के शिलान्यास के लिए समाज को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल का निर्माण एक महान सराहनीय कार्य है, इसलिए सभी को इसके निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि यह अस्पताल जल्द से जल्द बनकर लोगों की सेवा कर सके। मुमताज अहमद कुरेशी बिलाल अहमद प्रधान हसनपुर आरिफ प्रधान शेरवान बल अहमद डॉ. फहद शाहबर अहमद मुहम्मद जैद आयरन मर्चेंट मुहम्मद शादाब एहसान अहमद खान तवी मुहम्मद आसिफ बीएससी वसीम अहमद पेजर आदि मौजूद रहे, मौलाना उमर असलम इस्लाही  शिलान्यास के मौके पर मौलाना ने अस्पताल की हर तरह की सफलता के लिए दुआ की।

Post a Comment

Previous Post Next Post