प्रदेश में सेक्सड सॉर्टेड सीमेन उत्पादन हेतु प्रयोगशाला निर्माण के लिए 2.25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत





लखनऊ : 20 दिसम्बर 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, रहमानखेड़ा, लखनऊ पर बोवाइन पशुओं में सेक्सड सॉर्टेड सीमेन उत्पादन हेतु प्रयोगशाला निर्माण के लिए नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 225.00 लाख रूपये (दो करोड़ पच्चीस लाख रूपये मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन उ0प्र0 लखनऊ को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के सापेक्ष मिशन निदेशक, नन्द बाबा, दुग्ध मिशन, उ0प्र0 द्वारा कार्यदायी संस्था को जो धनराशि अवमुक्त की जायेगी, वह कार्य की आवश्यकता के अनुसार होनी चाहिए। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय उसी प्रयोजन हेतु किया जायेगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। योजना के अंतर्गत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र पूर्ण विवरण सहित यथा समय शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण एकमुश्त न करते हुए
आवश्यकतानुसार किया जाय। वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत मितव्ययिता संबंध शासनादेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post