अगर 2025 में पास हुआ तो कब होंगे एक साथ चुनाव



संवाददाता ए के सिंह 

नई दिल्ली वन नेशन-वन इलेक्‍शन बिल अब JPC के पास,अगर 2025 में पास हुआ तो कब होंगे एक साथ चुनाव केंद्र सरकार ने एक देश-एक चुनाव से संबंधित 129वां संविधान संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है। यह विधेयक जेपीसी को भेजा जाएगा अगर विधेयक 2026 में पास होता है तो चुनाव आयोग को साल 2029 तक तैयारी करनी होगी, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि एक देश-एक चुनाव पूरी तरह लागू होने में 2034 तक का समय लग सकता है।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post