नौका पलटी तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत 101 लोगों को बचाया गया



संवाददाता जावेद शेख 

मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई के तट के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका बुधवार को पलट गई. हादसे में तीन नौसैनिक समेत तेरह व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 101 लोगों को बचा लिया गया. अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों के परिजनों को सीएम रिलीफ फंड से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. घटना की जांच पुलिस और नौसेना के द्वारा की जाएगी.
इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में 10 नागरिक और तीन नौसेना कर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नौसेना से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 13 है. फडणवीस ने बताया कि नीलकमल नौका मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी, तभी शाम करीब 4 बजे स्पीड बोट उससे टकरा गई।।

Post a Comment

Previous Post Next Post