ब्राजील के ग्रामाडो शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। मामले में नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि रविवार को एक छोटा विमान ब्राजील के एक पर्यटक शहर ग्रामाडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्य की मौत हो गई, जबकि जमीन पर एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बता दें कि क्रैश प्लेन सबसे पहले एक घर की चिमनी से टकराया, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान में गिरा।
Post a Comment