गांधी जयंती के अवसर पर विकास खण्ड मिर्जापुर के सभागार में क्षेत्र के बीनापारा ग्राम प्रधान को प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र और पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर आजमगढ़ गांधी जयंती के अवसर पर विकास खण्ड मिर्जापुर के सभागार में क्षेत्र के बीनापारा ग्राम प्रधान को प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र और पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड मिर्जापुर क्षेत्र के बीनापारा ग्राम प्रधान असलम खान को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्राथमिकता के कार्यक्रम में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज से संचालित योजनाओं के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन संकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है, असलम खान की ग्राम पंचायत में पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास के कन्वर्जेन्स से पंचायत भवन, हाट बाजार एवं अन्नपूर्णा भवन का निर्माण एवं संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है जिससे समस्त ग्रामवासी एक ही स्थल पर समस्त योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आर०आर०सी० का संचालन सराहनीय है। उसको लेकर गांधी जयंती के अवसर पर विकास खण्ड मिर्जापुर के सभागार में विकास खण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित कार्यक्रम रखा गया। क्षेत्र के सभी ग्राम सभा के प्रधान के उपस्थित में बीनापारा ग्राम प्रधान असलम खान व उनके सचिव को विकास खण्ड अधिकारी राजन राय व ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव के द्वारा ग्राम प्रधान के कार्यो की प्रसंशा कर प्रशस्ति-पत्र, अंग वस्त्र,और पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और विकास खण्ड अधिकारी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में इसी प्रकार अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करते रहेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post