यूपी के कन्नौज में दुकानों पर बुलडोजर चलाने पर हंगामा,विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने जमीन पर घसीटा




संवाददाता नीरज चौहान

यूपी के कन्नौज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन के विवाद में एक व्यक्ति पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर दुकानों को तोड़ने पहुंच गया. इसकी जानकारी जब दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो घर की महिलाएं पहुंच गईं और बुलडोजर के आगे लेट गईं. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को घसीटकर हटा दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
... कन्नौज... उत्तर प्रदेश
कन्नौज में विवादित जमीन पर बनी दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध को लेकर महिलाएं बुलडोजर के आगे लेट गईं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बुलडोजर के आगे लेटी महिलाओं को जमीन पर घसीट कर उनको वहां से दूर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध में आगे कुछ महिलाएं लेटी हुई हैं. जिनकों पुलिसकर्मियों ने जबरन जमीन पर घसीटते हुए वहां से हटा दिया. इस मामले में जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष का कहना है कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सीहपूर निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता से तिर्वा रोड नसरापुर में एक जमीन का लिखित में सौदा किया था. जिसके बाद सहमति पर तीन दुकानों का निर्माण कराया गया. बावजूद इसके महेंद्र कुमार बिना किसी जानकारी के वह दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गया.

मामले की जांच के आदेश.......

मामले में सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कुछ दुकानों को तोड़ा जा रहा है.उक्त प्रकरण में जांच के दौरान यह पाया गया है कि व्यक्ति महेंद्र गुप्ता है और वह तिर्वा का रहने वाला है. नसरापुर में उसकी कुछ भूमि है. उस पर कुछ दुकानें बनी हुई थीं. जिनकों उनके द्वारा ही तोड़ा जा रहा था. जिसमें कुछ विपक्षी लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे. इस पर 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. तत्काल मौके पर थाने की पुलिस पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानें पूरा मामला.....

जानकारी के मुताबिक नसरापुर निवासी आशीष कुमार ने कुछ साल पहले तिर्वा के महेंद्र गुप्ता से किराए पर जमीन ली थी. जहां पर उसने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान की. इसके बाद महेंद्र गुप्ता ने आशीष से जगह खाली करने के लिए कहा तो दोनों में विवाद होगा. जिसके बाद लोगों ने मध्यस्थता कर विवाद निपटाया और तय हुआ कि आशीष उस जमीन को खरीद ले या उसको खाली कर दे. जिस पर आशीष राजी हो गया और उसने महेंद्र प्रताप को जमीन खरीदने के लिए कुछ पैसे एडवांस दिए. जिसका दोनों के बीच इकरारनामा हो गया.वहीं, बचा हुआ पैसा धीरे-धीरे देने की बात तय हुई थी. लेकिन पैसों को लेकर महेंद्र गुप्ता और आशीष के बीच फिर विवाद हो गया था. इसके बाद महेंद्र गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गया. इस पर आशीष के परिवार की महिलाएं वहां आ गई और हंगामा करने लगी. वह सभी लोग हंगामा करते हुए बुलडोजर के आगे लेट गए. जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको जमीन पर घसीट कर वहां से हटा दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post