एस केपी कान्वेंट स्कूल में मनाया गया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन




संवाददाता वी पी यादव

आजमगढ़  जहानागंज शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत कादीपुर बाजार में स्थित एसकेपी कान्वेंट स्कूल में प्रधानाचार्य व प्रबंधक के अध्यक्षता में बच्चों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिससे बच्चों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य अध्यापक गण और बच्चों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि हम स्वच्छता अभियान के तहत हम अपने देश में फैली गंदगी को दूर करेंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के अपने को पूरा करेंगे साथ ही हम अपने आसपास वृक्ष लगाकर अपने वातावरण को भी शुद्ध करेंगे जिससे हमें भविष्य में स्वच्छ हवा मिले। और हम अपने क्षेत्र के लोगों से निवेदन करते हैं की कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने का काम करें जिससे हमारा वातावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अध्यापकों और बच्चों ने मिलकर विद्यालय से स्वच्छता अभियान रैली निकालकर कादीपुर विद्यालय से पैदल चलकर चक्रपानपुर स्थित महा पंडित राहुल संस्कृत्यायन मूर्ति के पास जाकर उनकी मूर्ति को साफ सफाई करके झाड़ू लगाकर पानी से नहला कर क्षेत्र की जनता व विद्यालय प्रबंधन वह प्रधानाचार्य वह अध्यापक गढ़ में पुष्प अर्पित कर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का परचम लहराया और लोगों से यह आग्रह किया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमें अपने आसपास में साफ सफाई का ध्यान देते हुए कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगे जिससे हमारा वातावरण शुद्ध वास पक्ष होगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के वर्तमान प्रबंधक श्री हरेंद्र प्रजापति व समस्त अध्यापक बंधु अध्यापिकाएं और समस्त विद्यालय के छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post