उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्यनाथ ने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के 66 वें जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने पर्यटन मंत्री के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा है कि आप लम्बे समय तक देश व समाज की सेवा करते रहें। ईश्वर आपको स्वस्थ, सुदीर्घ जीवन प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा है कि आप सार्वजनिक जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पित रहें।पर्यटन मंत्री के जन्मदिन पर कल 02 अक्टूबर को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान लखनऊ में डॉ0 वीरेन्द्र कुमार एवं उनके सहयोगियों द्वारा पर्यटन मंत्री के स्वागत एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर रोगियों को फल आदि का वितरण किया जायेगा।
Post a Comment