संवाददाता ए के सिंह
अहमदाबाद भीषण ठगी बनी सुर्खियां पांच सौ रुपये की गड्डी मे अब गांधी की जगह अनुपम खेर की आ गई फोटू दो करोड़ की ठगी का अजब गजब मामला.500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो,2 किलो सोना लेकर ठग हुए रफूचक्कर, अहमदाबाद में एक ज्वेलर्स से कुछ लोगों ने 2 किलो से ज्यादा सोना लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा.
दरअसल हुआ यूं कि यहां कुछ ठग 1 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए. इन ठगों ने जो रुपये ज्वेलर्स को दिये वे नकली थे,जिनपर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटा छपा हुआ था. ज्वेलर्स ने ये नोट देख माथा पकड़ लिया,इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।।।
Post a Comment