ऑनलाइन सट्टे जैसे गेम पर आज का युवा पीढ़ी खूब हो रही बर्बाद, अभिभावकों को हो जाना चाहिए सावधान




संवाददाता ए के सिंह 

आज ऑनलाइन सट्टे जैसे गेम पर आज का युवा पीढ़ी खूब पैसा लगाकर बर्बादी की कगार पर खड़ा हो रहा है और अभिभावक को जानकारी ना होते हुए भी व सोचते हैं कि बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा है लेकिन सच्चाई यह हैं कि आज युवा बर्बादी की ओर अग्रसर हो रहा है!जब कोई आनलाइन जुआ खेल रहा होता है तो उसे कोई नहीं देखता है। इसमें पैसे आनलाइन ही लगाने होते हैं,जब किसी इंटरनेट लिंक, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए पैसे दांव पर लगाए जाते हैं तो इसे आनलाइन जुआ कहते हैं।जब कोई यह जुआ खेलता है तो सामने एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है।नए लोगों को खासकर युवाओं को आनलाइन जुए की ओर आकर्षित करने के लिए शुरू में मुफ्त 'गेम' खेलने की पेशकश की जाती है।ऐसे लोगों को सोशल मीडिया के जरिए तलाशा जाता है और उन्हें अपने जाल में फंसाया जाता है। एप को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि जुआ खेलने वाले लंबे समय तक खेलते रहें व खेल के दौरान इससे पूरी तरह उसमें उलझे रहते हैं।जब 'मुफ्त क्रेडिट' खत्म हो जाते हैं तब इसमें अपने पैसे लगाने पड़ते हैं। जब कोई पहली बार जुआ खेलता है तो इसके बाद उसे इससे जुड़े विज्ञापन मिलने लगते हैं जो उसे वापस 'गेमिंग वेबसाइट' पर आने के लिए आकर्षित करते हैं। इस तरह व्यक्ति फंसता जाता है।कृपया कर अभिभावकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि आपका बच्चा कहि गेम के जरिये जुआ तो नही खेल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post