बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है एक्टर के पैर में गोली लग गई है यह गोली उनकी खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली है फिलहाल वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड़ में एडमिट हैं
दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अगले दो दिनों तक अस्पताल में ही ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वहीं उनके साथ उनकी बेटी मौजूद हैं। जबकि पत्नी कोलकाता में है, लेकिन वह खबर लगते ही वहां से निकल गई हैं। बताया जा रहा है कि गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बह गया है। हालांकि अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। जल्द ही उनकी हेल्थ को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आएगा
बताया जा रहा है कि 60 साल के एक्टर गोविंदा को यह गोली उनकी अपनी गलती से लगी है। वह अपनी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान मिस फायरिंग गोली निकली और पैर में जा लगी, यह गोली उनके घुटनों के पास लगी है। मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह उनकी लाइसेंसी बंदूक है
Post a Comment