आमदार ऐडवोकेट राहुल सुरेश नार्वेकर और B.M.C. के पानी विभाग के उच्च आधिकारी उपस्थित रहेंगे





संवाददाता जावेद शेख।

मुंबई : ब्रेकिंग न्यूज़ कुलाबा विधानसभा वॉर्ड नंबर २२४ के किसी भी रहिवाशी को पानी की समस्या हो रही है, तो मंगलवार शाम 05:00 बजे बृहन्मुंबई महानगरपालिका "B" वार्ड ऑफिस( जे.जे हॉस्पिटल के सामने) पर महाराष्ट्रविधानसभा अध्यक्ष व कोलाबा विधानसभा के आमदार ऐडवोकेट राहुल सुरेश नार्वेकर और B.M.C. के पानी विभाग के उच्च आधिकारी उपस्थित रहेंगे। वे पानी की समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस बैठक में उपस्थित होकर आप अपनी समस्याओं को सीधे संबंधित अधिकारियों के सामने रख सकेंगे, जिससे जल्दी और प्रभावी समाधान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 
सभी नागरिकों से निवेदन है कि कृपया मंगलवार शाम 05  बजे वहां उपस्थित रहें। आपका सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही, कृपया इस सूचना को अपने आस-पास के लोगों में भी साझा करें, ताकि कोई भी व्यक्ति इस अवसर से वंचित न रह जाए।



Post a Comment

Previous Post Next Post