थाना प्रभारी ने विजय दशमी व दशहरा के मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति कमेटी के बैठक बुलाई




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर थाना प्रभारी ने विजय दशमी व दशहरा के मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति कमेटी के बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद डॉ. अतुल गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विजय दशमी में जितने स्थान पर पंडाल में प्रतिमा स्थापित होगी। सभी पंडाल के दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी है कि कम से कम दो व्यक्ति वहां रखे। सुरक्षा के मद्देनजर पानी व बालू भी रखें जिससे आग जैसी समस्या से निपटा जा सके। पूर्व वर्षों की भांति ही त्योहार मनाएं। नये स्थान पर प्रतिमा नही रखी जा सकती और किसी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति नहीं है अगर किसी प्रकार का कोई मामला हो जाए तो खुद उलझनें कि कोशिश ना करें तत्काल मुझे या पुलिस को सूचना दें। कस्बा सरायमीर के नोनिया टोला निवासी राहुल चौहान ने अपने मोहल्ले में प्रतिमा रखने के लिए कहा तो उपजिलाधिकारी ने बताया कि अगर पूर्व वर्षों में प्रतिमा रखी जाती रही तो रखी जाएगी वरना नहीं रख सकते हैं आगे उन्होंने कहा कि सरायमीर थाना क्षेत्र में 52 स्थानों पर दुर्गा माता की प्रतिमा रखी जा रही है उसके बीना अनुमति के एक भी प्रतीमा का पंडाल नही बनेगा। बताया गया कि विसर्जन के दौरान बिजली पोल व लटक रहे तार बांधा करेंगे उसपर उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों से बात कर सही करवा दिया जाएगा।सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कहीं किसी को कोई समस्या हो तो बता दें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। त्योहार में हमारी आप लोगों कि सहायता के लिए उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर थाना के सभी स्टाफ, नगर पंचायत अध्यक्ष, बिजली विभाग के जेई, ग्राम प्रधान, रामलीला समिति अध्यक्ष व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post