वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान भाग रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद उसने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी।मुठभेड़ के दौरान एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर मौजद रहे। घायल बदमाश की पहचान सुरेंद्र जायसवाल निवासी गोरखपुर के रूप में हुई। वह शातिर टप्पेबाज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जनपदों में यह घटना को अंजाम देता था, इसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ हुई घटना में बदमाश सुरेंद्र शामिल रहा। जिसमें एक भुवनेश्वर नगर निवासी महिला थी, जबकि दूसरी हुकुलगंज निवासी बुजुर्ग महिला थी। दोनों घटनाओं में खुद को परिचित बताकर झांसे में लेकर आभूषण लेकर फरार हो गया था। यहां भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
सुभाष शास्त्री
जाबिर शेख
Post a Comment