दुर्घटना में घायल युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान मौत , परिवार में मचा कोहराम।

बिंद्राबाज़ार।
जानकारी के मुताबिक थाना गंभीरपुर के बिंद्रा बाजार निवासी सुनील विश्वकर्मा 35 वर्ष पुत्र स्व0 कान्ता विश्वकर्मा की थाना रानी की साराय फ्लाई ओवर के ऊपर सैयद वारा ओवर वृज पास 11 मार्च को रात 9 बजे के लगभग एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उठाकर स्थानीय स्तर पर लोगों ले गए उपचार के दौरान डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख अन्यत्र कहीं रेफर कर दिए परिवार के लोगों द्वारा वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर पर ले गए जहां पर उपचार के दौरान आज बीती रात उसकी मौत हो गई उसका शव आज 5 बजे भोर में आया ,परिवार में तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था और विद्युत से संबंधित कार्य करता था मृतक की 3 वर्ष की एक पुत्री भी है पत्नी आरती देवी व परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है

Post a Comment

Previous Post Next Post