शाहजहांपुर आज खण्ड मदनापुर का पूर्ण गणवेश में आद्य सरसंघचालक प्रणाम हुआ जिसमें शारीरिक कार्यक्रम में व्यायाम योग,
अमृत वचन व एकल गीत के बाद विभाग बौद्धिक प्रमुख डाक्टर वीरेंद्र सिंह जी भाईसाहब ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए गौरव भरा दिन है।वर्ष प्रतिपदा आज हिंदू समाज के जागरण का दिन है। भारत की सनातन संस्कृति विश्व ने स्वीकार कर ली है, भारत अखंड होगा और विश्व गुरु बनेगा बहुत ही विस्तृत हिन्दू नववर्ष के वारे में कार्यकर्ताओं के साथ जानकारी साझा की । जिला प्रचार प्रमुख मचकेंद्र जी भाई साहब ने संघ स्थापन दिवस पर संक्षेप में मार्गदर्शन किया। ओमेन्द्र जी जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख खंड प्रचारक महावीर जी खंड संघचालक दिनेश जी जी खंड कार्यवाह दीपक कटियार नगर कार्यवाह चेतन सिंह चौहान सह खण्ड कार्यवाह अभिषेक सिंह विजय चौहान ब्रजमोहन जी व्रजेश सिंह विपिन सिंह दीपक पाठक बलवीर जी दीपांशु गुप्ता आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थिति रहे।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment