पंजाब पुलिस के ACP और गनमैन की जिंदा जलकर मौत

पंजाब लुधियाना समराला पंजाब पुलिस के ACP और गनमैन की जिंदा जलकर मौत

स्कॉर्पियो-फॉर्च्यूनर की टक्कर में आग लगी; चंडीगढ़ से लुधियाना लौट रहे थे

पंजाब के लुधियाना में समराला के नजदीक गांव दियालपुरा के पास फ्लाईओवर पर देर रात 1 बजे भयानक सड़क हादसा हुआ। फॉर्च्यूनर कार में सवार ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई। जबकि एक ड्राइवर पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। मृतक एसीपी की पहचान संदीप और गनमैन परमजोत के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर गुरप्रीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।



पंजाब ब्यूरों रिपोर्ट 

ए के सिंह एन के चौहान

Post a Comment

Previous Post Next Post