अपर नगरायुक्त राजेश यादव, हुए तानाशाह ,मीडिया कर्मियों से की गई बदसलूकी

खबर को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार यादव द्वारा की गई बदसुलुकी का वीडियो हो रहा वायरल



सहारनपुर भ्रष्टाचार को लेकर सहारनपुर नगर निगम काफी समय से सुर्खियों में है। जिसकी टीस कही न कही निगम के नीचे से लेकर ऊपर तक के कर्मचारियों को सोते जागते रहती दिखाई दे रही है। जिसके चलते फिलहाल निगम प्रशासन अपना सबसे बड़ा दुश्मन शायद मीडिया को ही समझ बैठा है , जिसकी बानगी आज एक मामले की कावेज करने गए पत्रकारों के साथ अपर नगरायुक्त राजेश कुमार यादव द्वारा मीडिया कर्मियों से अभद्रता में देखी जा सकती है। निगम के एक आला अधिकारी द्वारा तानाशाही रवैए में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने की हिम्मत कहा से आती है। क्या मीडिया कर्मी इसी लायक रह गए है? आरोप है कि अपने तानाशाही अंदाज में पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए अपर नगरायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि तुम लोगों को जितने वीडियो बनानी है बना लो मैं किसी से नहीं डरता, ओर मीडिया कर्मियों को धक्के दिलवा कर अपने कार्यालय से बाहर कर दिया गया। अब सवाल ये है कि इस तरह क्या बर्ताओ कही इस कारण तो नही किया गया जिससे कि राजेश कुमार यादव द्वारा की जा रही तानाशाही को जग जाहिर न किया जा सके।



ब्यूरों रिपोर्ट ।

Post a Comment

Previous Post Next Post