शिवालयों व क्षेत्र के शिव मंदिर पर जल अभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब।

                संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

 सरायमीर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से रात्रि में शिवभक्तों ने अपने अपने घर से निकल कर दुर्बाषा धाम पहुंचे। शुक्रवार को दुर्बाषा धाम से जल लेकर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए पैदल चलकर कुछ शिवभक्तों ने ठाकुर द्वारा श्री राम-जानकी मंदिर, श्री जनता बाल समिति शिव जी, हनुमान जी मंदिर, छित्तुपट्टी राम-जानकी मंदिर, पेडरा, जय रामपुर, नन्दावं, पवई शिवाला, फत्तनपुर मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना किए। सभी मंदिरों पर महिला पुरुष के साथ साथ बच्चे भी अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों पर पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुजा अर्चना किए पूजा अर्चना के दौरान शिव भक्ति का भजन चलता रहा और हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। क्षेत्र के कई मंदिरों पर मेले भी लगाए थे। श्री जनता बाल समिति ने श्री जनता बाल समिति शिव जी, हनुमान जी मंदिर रोडवेज पर शिवभक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था कर रखी थी। सुरक्षा के मद्देनजर सभी मंदिरों पर महिला व पुरुष पुलिस फोर्स तैनात थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post