उत्तर प्रदेश में एमएलसी के लिये होने जा रहे है चुनाव

लखनऊ उत्तर प्रदेश में एमएलसी के लिये होने जा रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं । सूत्रों के अनुसार सपा इस बार दो मुस्लिम चेहरे विधानपरिषद में भेजने जा रही है । इन मे एक आज़मगढ़ के बसपा नेता व पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं जो हाल ही में सपा में आ गए हैं । आमागढ़ से 2022 में लोकसभा उपचुनाव लड़े थे । ऐसा माना जाता है कि मुस्लिम वोट बंटने से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव मामूली वोट से चुनाव हार गए थे । यहां भाजपा के निरहुआ जीते थे । दुसरे फ़िरोज़ाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई हैं जो 2019 के लोकसभा चुनाव में बागी हो गए थे और ऐसा कहा जाता है कि उन्ही की वजह से प्रोफेसर राम गोपाल यादव के सुपुत्र अक्षय यादव फ़िरोज़ाबाद लोकसभा से चुनाव हार गए थे 
तीसरे उम्मीदवार सपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री आज़मगढ़ के अतरौलिया से पूर्व विधायक व पूर्व एमएलसी बलराम यादव होंगे । इन के सुपुत्र संग्राम यादव अभी अतरौलिया सीट से सपा के विधायक हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post