थाना तरवांदुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना

दिनांक 27.11.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी मुकदमा की पुत्री घर से आनलाईन करने के लिए अहिरौली बाजार गयी थी परन्तु वापस नही आयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-324/2023 धारा-363 भादवि0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
 दौरान विवेचना से अपहृता की बरामदगी कर साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 376 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी गयी, तथा अभियुक्त राहुल प्रजापति पुत्र सुदामा प्रजापति निवासी कुजराव थाना तरवा जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।
गिरफ्तारी का विवरण  
आज दिनांक 09.03.2024 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल प्रजापति पुत्र सुदामा प्रजापति निवासी कुजराव थाना तरवा जनपद आजमगढ़ को सुकुलपुर तिराहा  से समय करीब 11:00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग 
1-मु0अ0सं0- 324/2023 धारा 363,376 भादवि व 3/4पाक्सो एक्ट एक्ट  थाना तरवां जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त 
1-राहुल प्रजापति पुत्र सुदामा प्रजापति निवासी कुजराव थाना तरवा जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 दशाराज सिंह, का0 गुलशेर अली थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post