संवाददाता हाफिज नियामत
शाहगंज(जौनपुर)
अल्पसंख्यकों की हिमायती बनने वाली समाजवादी पार्टी का जब कांग्रेस से अलायंस हो गया है तो ।मुसलमानों की हितैसी का दम्भ भरने वाली समाजवादी पार्टी जौनपुर सीट से मुसलमान को टिकट दे।अस्सी के दशक के सभी राजनैतिक पार्टियों ने अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की है।
उक्त बातें बुधवार को इमरानगंज स्थित अपने आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बीते विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे परवेज़ आलम भुट्टो ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
एक सवाल के जवाब में श्री भुट्टो ने कहा की अक्सर लोग कहते हैं कोई चेहरा नही है चुनाव लड़ने के लिये तो ऐसा नही जौनपुर में ऐसे बहुत से काबिल लोग हैं जो विधानसभा चुनाव जीते हैं।चेहरा बनाया जाता है पार्टी का काम है चेहरा तलाश करना।उन्होंने आगे कहा की अब अल्पसंख्यक समाज को कोई छल नही पायेगा।हमारे संवैधानिक अधिकार है चुनाव लड़ने का अगर ऐसे ही उपेक्षा होती रही तो हम निर्दल के रूप में भी चुनाव लड़ सकते हैं और तो और चुनाव आयोग ने सुविधा दी नोटा का हम नोटा का भी प्रयोग कर सकते हैं।
चुनाव लड़ने के सवाल पर परवेज़ आलम भुट्टो ने कहा की जब बड़े लोग गाली खाकर एक हो सकते हैं तो हम क्यों नही।हमारे पास खुला विकल्प है अगर अल्पसंख्यक समाज से पार्टी ने टिकट नही दिया तो तब या तो नोटा और निर्दल प्रत्याशी का भी रास्ता खुला है जिसपर विचार किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की भाजपा से मुसलमान डरना बंद करें राजनैतिक पार्टियों ने भाजपा का डर दिखाकर सिर्फ मुसलमानों का वोट लिया है।दूसरे समाज के लोग अपनी हिस्सेदारी के लिए एक होकर चुनाव लड़ सकते हैं तो मुसलमान क्यों ।मुसलमान क्या भाजपा को रोकने का ठेकेदार है।और पार्टियां एवं जातियां हैं ।
Post a Comment