संवाददात मोहम्मद फारुख
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे है भू-माफिया (जमीन पर कर रहे है कब्जा)
पारा थाना क्षेत्र के सदरौना में तकरीबन एक दर्जन लोगो दबंगो ने सईद उर्फ मुन्ना को जमकर मारा पीटा
*जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह 11 बजे भूमाफियाओं ने किया जमकर बवाल*
पीड़ित सईद उर्फ मुन्ना का कहना कि 2018 में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के द्वारा मेड़ बंदी का आया था आदेश
फ़र्ज़ी तरीके से भूमाफिया ने पीड़ित सईद उर्फ मुन्ना की जमीन पर किया था कब्जा
*कल उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के आदेश पर सदरौना में पारा पुलिस एक बस पीएसी व कानूनगो के अधिकारी व लेखपाल की मौजूदगी में मेड़बंदी करवाई गईं थी*
*आज सुबह 11 बजे मजदूर जमीन पर कर रहे थे काम उसी दौरान भू-माफिया पप्पू यादव, मुन्नीलाल यादव, मुन्नू यादव सर्वेश यादव उनके लड़को ने गाली गलौच करते हुए फ़ावड़ा छीन कर लाठी व डंडो से जमकर मारा पीटा और कहा कि जमीन पर कोई काम अगर हुआ तो जान से मरदेंगे*
पीड़ित सईद उर्फ मुन्ना ने पारा पुलिस को लिखित तहरीर दी
लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही
भू-माफियाओ पर कब होगी कार्यवाही न्यार की आस पूरा परिवार अब मुख्य मन्त्री की दरबार मे जाने का कर रहे है विचार
Post a Comment