सिकरारा जौनपुर।भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को सिकरारा क्षेत्र के बोधापुर गांव पहुँचकर मृतक भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव के चित्र पर पुष्पअर्पित करने के साथ परिजनों मिलकर ढांढस बंधाते हुए हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाये।बड़े भाई पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप यादव व छोटे भाई श्रवण यादव ने बताया कि अस्सी के दशक में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी और अब मेरे भाई की हत्या हो गई।अपने पार्टी की सरकार है फिर भी अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नही हो सकी।उन्होंने हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा यह हमारे परिवार का मामला है,हमारे परिवार के सदस्य की हत्या हुई है उन्हें ऐसी सजा दिलाएंगे जो प्रदेश के लिए नजीर बन जायेगा,ताकि कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके। मौके पर मंत्री गिरीश चन्द्र यादव,भाजपा के घोषित प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह,सांसद बीपी सरोज,एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, बदलापुर विधायक रमेश मिस्र, पूर्व विधायक सुषमा पटेल,शाहगंज से रमेश सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा,डा देवी प्रसाद सिंह अरविंद सिंह,महामंत्री विनोद सिंह अशोक सिंह सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment