नए चौकी इंचार्ज पर भारी पड़ा सातिर चोर ! Dj के धुन पे चला चोरों का मास्टर प्लान!

फतेहपुर 
नए चौकी इंचार्ज पर भारी पड़ा सातिर चोर ! Dj के धुन पे चला चोरों का मास्टर प्लान!

चौकी के नए साहब के आते ही सतिर चोर ने दी ! आधा दर्जन घरों में चोरी की ताबड़तोड़ सलामी.


दरासल पूरा मामला खागा कोतवाली के मझिलगांव चौकी के मझिलगांव का है जहां बताते है बीती रात सातिर चोर ने आधा दर्जन घरों को निशाना बना डाला ! बताते हैं गांव में बारात आई थी जिसके चलते डीजे की तेज आवाज बेस बज रहा था! जिसकी धुन पर चोर ने सॉलिड फील्डिंग सजाई ! और नकदी सहित 5 से 6 लाख का माल पार कर दिया! सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने डंडा लाठी लेकर चोरों को दौड़ना शुरू किया ! चोरों ने पहले तो रामचंद्र पासवान के घर का ताला तोड़कर चोर, अंदर घुसे आलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा 40 हजार रुपये नकदी निकाल ले गए फिर अगली फील्डिंग पड़ोस में रहने वाले दुइजी के घर में ताला तोड़कर चोर, चांदी के जेवरात, सोने का एक लाकेट व 10 हजार रुपये नकदी ले उड़े। और फिर ऐसे ही करते करते शिकारी चोर ने आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे दिया पूरी घटना में कुछ आहट ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीओ ने चोरों को दौड़ा लिया !ग्रामीणों ने बताया कि एक खेत में कटीली तारें लगी हैं। एक चोर,उसमें उलझ कर जख्मी हो गया। तारों में खून के निशान मिले हैं ! फिलहाल अभी पूरे मामले से पर्दा नहीं उठ सका है ! संबंधित चौकी मझिलगांव में चोरी की घटनाओं का शिकार हुए लोगों ने चौकी में प्रार्थना पत्र जरूर दिया है...!



मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी के हवाले से ब्यूरों रिपोर्ट 
ए के सिंह एन के चौहान 
फतेहपुर यूपी

Post a Comment

Previous Post Next Post