ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से जो BMW कार जब्त की थी

नई दिल्ल           ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से जो BMW कार जब्त की थी, वह कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर पंजीकृत निकली, अब ईडी ने धीरज साहू से पूछताछ के लिए 10 फरवरी को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। ये वही धीरज साहू हैं जिसके ठिकानों से इनकम टैक्स ने 352 करोड़ रुपये जब्त किए थे।



मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी के हवाले से ब्यूरों रिपोर्ट 
ए के सिंह जाबिर शेख 
न ई दिल्ली

Post a Comment

Previous Post Next Post