विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व मंत्री व विधायक

                     संवाददात प्रभाकर यादव 
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व मंत्री व विधायकों का दल जन्मभूमि परिसर मे राम मंदिर मे भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन करने रामनगरी अयोध्या पहुंचे है।वही हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।जिसकी जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसो से आए हैं। भीड़ व समय अभाव के चलते हनुमानगढ़ी में प्रस्तावित दर्शन-पूजन का कार्यक्रम रद किया गया है। सभी लोग रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। परिसर में ही भोजन का भी छोटा सा कार्यक्रम है। इसके बाद उनकी होगी वापसी।

Byte-संजय प्रसाद,प्रमुख सचिव गृह

Post a Comment

Previous Post Next Post