नाका पुलिस टीम ने एक फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक को किया गिरफ्तार

लखनऊ नाका पुलिस को एक विशेष सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस उपनिरीक्षक व क्राइम ब्रांच का प्रभारी बताकर लोगो को नौकरी के नाम पर ठकी करता फिर रहा है नाका पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर के उसे अम्बेडकर तिराहा चारबाग के पास से किया गिरफ्तार 
अपराधी का नाम 
अखिलेश सिंह यादव पुत्र शिवबरन सिंह निवासी 499/24 इन्दिरा नगर थाना सदर कोतवाली उन्नाव का रहने वाला है यहा पर थाना सरोजनी नगर के निकट हैडिल चौराहे के पास रहता था 
बरामदगी 
एच डी एफ सी बैक का डेविड कार्ड 
एक वर्दी मै साज सज्जा के साथ बरामद किया इस पर मुकदमा 018/2024धारा 171/384/419/420 के तहद मुकदमा पंजीकृत कर के जेल भेज रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post