लोहता थाना क्षेत्र में इस समय लकडी तस्करों की चांदी है। हर रोज आम के.हरे पडों की कटाई जोरों पर.हो रही है। लबे रोड हो.रहे आम के हरे पेडो की कटाई को पुलिस आते जाते देखती है। फिर भी आंख बंद करके चली जाती है। लोहता कोटवा मार्ग पर भरथरा गांव में आम के हरे.पेडों की कटाई जोरों पर ह़ो रही है। लेकिन पुलिस आंख बंद की है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से लकडी तस्करों पर कडी कार्यवाही की मांग की है।
ब्यूरों रिपोर्ट
ए के सिंह शुभाष शास्त्री वाराणसी यूपी
Post a Comment