अयोध्या के सीएचसी मसौधा की नर्स की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत के बाद कोहराम मच गया, हालत गंभीर होने के बाद नवजात शिशु का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, बच्चे की मौत पर परिवार बिलख बिलख कर रोया, जब परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर पुलिस पहुंची और बच्चे की पिता से तहरीर लेकर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित राम पुकारे यादव द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि सीएचसी मसौधा में उनके बच्चे का प्रसव कराया गया था, प्रसव लापरवाही से कराया गया जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी, वहीं पीड़ित राम पुकारे यादव का कहना है कि प्रसव के लिए पत्नी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराया था, लापरवाही से प्रसव कराया गया जिससे उसके जांघ की हड्डी टूट गई थी बाद में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई और अब सुलह के लिए दबाव डाला जा रहा है, पूराकलंदर थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, दरअसल सीएचसी मसौधा के चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल्ट्रासाउंड के मुताबिक बच्चा उल्टा था और उसका प्रसव सीएचसी पर संभव ही नहीं था जिससे अब यह लग रहा है कि आरोपी नर्स अंकिता राय के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। पीड़ित परिवार शहर के कौशलपुरी कॉलोनी का रहने वाला है।
Byte -1-राम पुकारे यादव, पीड़ित
Byte -2-शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी
Post a Comment