दिन दहाड़े लुटेरो ने दिया लूट की घटना को अंजाम

                    संवाददात बलवंत लोधी 
लखनऊ
काकोरी में शाराब सेल्समैन से लूट, दिन दहाड़े लुटेरो ने दिया लूट की घटना को अंजाम

असलहा के दम पर रजिस्टर व रूपयों से भरा बैग लूट कर मौके से हुए फरार । 

पीड़ित धर्मेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया धोरा मटरिया हसनगंज जिला उन्नाव में एक आबकारी की दुकान है 

शराब सेल्समैन दुकान का पैसा लेकर जा रहा था बैंक

 बिक्री के लगभग पाच लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल से काकोरी स्थित जा रहा था बैंक

 लिंक रोड पर ग्राम कुसमी ब्रह्मदेव स्थान पीपल के पेड़ के पास पीछे से आए तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाश

 

जैसे ही लूट की सूचना पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया।

 आनन-फानन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगांल रही पुलिस।


Post a Comment

Previous Post Next Post