पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अखिलेश यादव जी वाराणसी में भब्य स्वागत और चाहने वालों तथा समर्थको की भारी भीड।

वाराणसी 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। सपा सुप्रीमो अपने निजी विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद सड़क मार्ग होते हुए संकटमोचन मंदिर के मुख्य महंत विशम्भरनाथ मिश्रा के आवास के लिए रवाना हो गए, यहां उनकी माता के निधन पर शोक जताएंगे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भदैनी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मानंद कालोनी स्थित पूर्व विधायक पूनम सोनकर के आवास पर जाएंगे। वहां उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत भी करेंगे। इसके बाद राजातालाब में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के पुत्र आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। वर और वधू समेत परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बिरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, वहां से 2.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।


मीडिया रिपोर्ट न्यूज ब्यूरों रिपोर्ट 
ए के सिंह 
आर के सिंह 
वाराणसी यूपी

Post a Comment

Previous Post Next Post