लोकसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर कहा कि मैं आज अपने मन की बात और देश की जनता की आवाज को इस सदन के सामने रखना चाहता हूं, जो वर्षों से कोर्ट के कागजों में दबी हुई थी. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे आवाज भी मिली और अभिव्यक्ति भी मिली 22 जनवरी का दिन अन्याय की लड़ाई के अंत का दिन है. 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो लोग इतिहास को नहीं पहचानते वो अपना अस्तित्व को खो देते हैं
ब्यूरों ए के सिंह
न ई दिल्ली
Post a Comment