सोनभद्र।बिल्ली मारकुंडी में अवैध खदानों का चल रहा है सिलसिला
जहा शासन द्वारा निर्धारित सभी नियमों को अनदेखी कर उत्खनन किया जा रहा है ऐसे में आस पास के गांव और स्कूल डिग्री कॉलेज उप स्वास्थ्य केंद्र में रोड होने से स्वास्थ्य स्थानीय लोगों को खनन से उड़ने वाले डस्ट से खांसी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है कोबरा डाला क्षेत्र में से भी इसी तरह उत्खनन किया किया जा रहा है इसी लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मामला ओबरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिल्ली का है जहां पर ओबरा बिल्ली मारकुंडी राज पहाड़ी में राधे-राधे महादेव बालाजी मैसेज श्री कृष्णा माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियम कानून तक में रखकर देश की कीमती ग्रेनाइट पत्थर का राज पहाड़ी पर लगातार उत्तराखंड किया जा रहा है खनन क्षेत्र में मजदूरों के सेफ्टी को लेकर कोई विश्वास नहीं है मजदूर की ना बीमा है ना तो इंश्योरेंस है ना प्रदूषण का कोई विश्वास है ना जूता ना हेलमेट ना दस्ताना है सेफ्टी को लेकर कोई स्वास्थ्य नहीं कंपनी पट्टे स्वीकृति क्षेत्र को छोड़कर अनियंत्रित उत्खनन कर रही है जिसका माफियाजा स्कूल के छात्र-छात्राओं को अस्पताल व रोड से निकलने वाले वाहनों वह राहगीरों को दहशत के साए में रहकर भुगतान करना पड़ रहा है
ब्यूरों रिपोर्ट
सोनभद्र यूपी
Post a Comment