संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर थाना पुलिस ने चोरी की वाहन एवं अवैध तमन्चा- कारतूस के साथ वाहन चोर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। दिनांक 07.02.2024 को थाना सरायमीर में कबीर अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 07/02/2024 को आयशा सिद्दका मस्जिद में नमाज अदा करने मोटर साइकिल से गया गया था। बाहर खडी करके नमाज पढ़़ने चला गया वापस आया तो मोटर साइकिल नही था। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
शनिवार को उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय हमराहियों के साथ छित्तूपट्टी मन्दिर पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो आ रहे थे। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार गाड़ी मोड़ कर भागना चाहे पुलिस दौड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो वह दोनों अपना नाम-पता आनन्द मौर्य पुत्र अशोक मौर्य निवासी ठठेरी बाजार थाना सरायमीर, राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी पुराना थाना थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया। बाइक के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि दिनांक 7/02/2024 को हम लोगों ने संजरपुर बाजार से चोरी की है।तलाशी लेने पर राकेश के पास से एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस से चोरी की व बरामद तमंचा कारतूस के साथ पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को स्थानीय थाना में लाकर न्यायालय भेजा।
Post a Comment