नैतिक पार्टी ने 16 वे स्थापना दिवस समारोह मनाया

                        संवाददात अनुभव सक्सेना 

 
लखनऊ
नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडे ने हजरतगंज में 16 वा स्थापना दिवस मनाया उन्होने कहा मोदी जी के साथ शहर के 30 करोण लोग हे पर गांव के लोग नही है उन्होंने कहा जो गांव गोद लिए है उनकी हालत खस्ता है लोग गन्दगी मे रहने को विवश है चन्द्र भूषण पांडे ने कहा ये सभी गोद लिए गांवो मे जाकर देखा तथा वहा के लोगो से पूछा सभी परेशान दिखाई पड़े उन्होने बताया नैतिक पार्टी लोकसभा चुनाव काग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी नैतिक पार्टी संविधान नैतिकता मे विश्वास करती है

Post a Comment

Previous Post Next Post