एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस का जवाब देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है। यह तीसरी बार है जब केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने नोटिस जारी किया है। गुरुवार को तीसरी बार केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया।
केजरीवाल को सता रहा गिरफ्तारी का डर
आम आदमी पार्टी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखा है और कहा है कि वे ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें भेजा गया नोटिस अवैध है।अरविंद केजरीवाल ने पत्र में आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश है।
केजरीवाल फिर नहीं हुए पेश, जानिए आगे क्या होगा
केजरीवाल की तरह झारखंड के मुख्यमंत्री को भी ईडी के 6 नोटिस जारी हो चुके हैं, लेकिन वो पेश नहीं हुए हैं।
माना जा रहा है कि ईडी अभी केजरीवाल को एक-दो बार और नोटिस भेज सकता है।
ईडी के पास कोर्ट जाने का विकल्प भी है। यदि कोर्ट का आदेश होता है तो केजरीवाल के पेश होना होगा या उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी से साभार ब्यूरो ए के सिंह जाबिर शेख
न ई दिल्ली।
Post a Comment