पुलिस ने बलात्कार से मामले में वांछित अभियुक्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

               संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 

सरायमीर थाना पुलिस ने बलात्कार से मामले में वांछित अभियुक्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। दिनांक 3.2.01.24 को महिला ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि समीर पुत्र सेराजुद्दीन ग्राम कमालपुर था सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ लगभग एक वर्ष से दुष्कर्म / बलात्कार करता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप मैं गर्भवती हो गयी। समीर को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मुझसे दूरी बनाने लगा तथा प्रार्थिनी पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा लेकिन प्रार्थिनी इसके लिए तैयार नहीं हुई । एक बच्चे समर को जन्म दिया बच्चे का जन्म हुआ। समीर प्रार्थिनी से शादी करने की बात पर झूठ बोलते हुए टाल मटोल करने लगा। और भद्दी भद्दी गालियां व अभद्र देना लगा देता है। सरायमीर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इस धारा 376/ 323/ 504 /506 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वार वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए अभियान के तहत दिनांक 06.01.2024 निरीक्षक अपराध सूर्यवंश यादव मय हमराह क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 में वांछित अभियुक्त समीर इस समय शेरवा नहर पुलिया पर खड़ा है सूचना पर निरीक्षक मप हमराहियों को साथ लेकर शेरवा नहर पुलिया पर पहुंच कर घेराबंदी कर खड़े व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता समीर पुत्र संराजुद्दीन निवासी कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाने में लाकर सम्बंधित धारा में न्यायालय भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post