चिनहट मे टिम्बर लैड मे लगी भीषण आग

                      संवाददात मोहम्मद फारुख 
 लखनऊ 
फैज़ाबाद रोड के मटियारी चौराहे के पास आरा मशीन के गोदाम में लगी भीषड़ आग ने धारण किया रौद्र रूप यहा पर लगभग 18 टिम्बर लैड चल रहे है इस टिम्बर लैड के मालिक मोहम्मद नासिर खान निवासी रकाबगंज लखनऊ के है आग लगभग 12 घन्टे से लगी हुई है 

दमकल की दो दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद आग बुझाने का कर रही प्रयास

आरा मशीन के बगल में बने रॉयल एनफील्ड व जीप के शोरूम से गाड़िया निकली गई बाहर

लगातार आग बढ़ने से हो सकता है बड़ा नुकसान जिसको देखते हुवे आरा मशीन के बगल में बने रॉयल एनफील्ड के शोरूम से बाहर निकली गई गाड़िया

आरा मशीन में लगी आग से बगल में बने मकानों में आई दरारे आसपास के लोग में दहशत 

मौके पर स्थानीय पुलिस दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास

मटियारी चौराहा थाना चिनहट छेत्र में बनी आरा मशीन के गोदाम में लगी आग

Post a Comment

Previous Post Next Post