शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर को भेजा जेल द्वारा गिरफ्तार किया गया

                        संवाददात अजय सिंह
 शाहजहांपुर के बंडा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आपको बता दे की  
ऑफिस का शटर तोड़कर चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने मकसूदापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।
                 गांव नटिउरा निवासी दिलबाग सिंह ने लगभग एक माह पूर्व बन्डा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय चोर उसके मकसूदापुर स्थित ऑफिस के शटर तोड़कर 8000रूपये नगदी और सीसीटीवी का डीवीआर आदि चुरा ले गए थे । जबकि ऑफिस में लगे कैमरे,शीशे और फर्नीचर आदि तोड़कर आर्थिक नुकसान किया गया था। दिलबाग सिंह ने अजोधापुर निवासी कैप्टन सिंह, लवप्रीत, आकाशदीप और अमृतपाल को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को चोरी के मुख्य आरोपी कैप्टन सिंह को मकसूदापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया डीवीआर और एक डी लिंक भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए सामान की शिकायतकर्ता द्वारा शिनाख्त कराई गई। इसके बाद गिरफ्तार किए गए चोर कैप्टन सिंह को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
   

Post a Comment

Previous Post Next Post